होम क्वारीटाइन का उल्लंघन किया तो होगी कानूनी कार्यवाही-जिला कलेक्टर,https://youtu.be/Fk2l3duc03Y
नागौर।नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव आज मेड़ता सिटी के दौरे पर है ।जिला कलेक्टर ने मेड़ता सिटी के एसडीएम कार्यालय में कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नागौर जिले में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से काबू में है। जिले में एक भी संदिग्ध रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की देखरेख में जिले में देश से बाहर व अन्य राज्यों से आए लोगों को होम आइसोलेशंस व क्वारीटाइन में निगरानी में रखा गया।जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने होम क्वारीटाइन में रहने वाले मरीजों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मरीजों के द्वारा होम आइसोलेशन व क्वारीटाइन का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।