भवानीमंडी पुलिस ने मादक पदार्थ सहित एक को किया गिरफ्तार
भवानीमंडी पुलिस ने मादक पदार्थ सहित एक को किया गिरफ्तार
भवानीमंडी: मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अज्ञात तस्करों के परिवहन के लिए भवानीमंडी माध्यम बन गया है, जहां से ज्यादातर तस्कर मादक पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास करते हैं. लेकिन इससे पूर्व ही वह सतर्क भवानीमंडी पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है. ।भवानीमंडी पुलिस ने 580 ग्राम अवैध अफीम के साथ पंजाब पुलिस के एक हैड कानिस्टेबल को गिरफ्तार किया है.।थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध कार्यों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत राजेश यादव अति. पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ के नेतृत्व में एवं राजेश मेश्राम पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में थाना भवानीमण्डी की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बायपास पर पचपहाड़ मुक्ति धाम तिराहे के यहां कुलदीपसिंह पुत्र जगतारसिंह जाति जट सिक्ख उम्र 53 वर्ष निवासी मकान नंबर 302 गली नंबर 01 मजीठा रोड़ अमृतसर पुलिस थाना विजयनगर अमृतसर शहर जिला अमृतसर राज्य पंजाब हाल हैड कानि . नं . 3823 ट्राफिक पुलिस लुधियाना शहर राज्य पंजाब के कब्जे से 580 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है.