Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना संकट को लेकर मंत्रिपरिषद में अहम निर्णय, मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित

Image
जयपुर। जयपुर से आ रही है बड़ी खबर  कोरोना संकट को लेकर मंत्रिपरिषद में अहम निर्णयमार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित कोरोना संकट को लेकर मंगलवार को सीएमआर में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. जिसमें कोरोना संकट को लेकर अहम निर्णय​ लिया गया. बैठक में CM से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के मार्च माह के वेतन का हिस्सा स्थगित किया गया है. इस राशि से जरूरतमंदों को 1500 रुपए अनुग्रह राशि मिलेगी. मंत्रिपरिषद की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया.  मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ निर्णय: मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय किया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, समस्त विधायकगण के मार्च महिने के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 75 फीसदी  हिस्सा स्थगित (डेफर) रखा जाएगा. इसी तरह अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का मार्च माह का 60 प्रतिशत वेतन, राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 50 प्रतिशत वेतन  चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर अन्य कार्मिकों का मार्च माह के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 30 प्रतिशत वेतन स्थगित रखा जाएगा सेवान...

मेड़ता सिटी के युवा ने राजस्थान भाषा मे गाकर दिया जागरुकता का संदेश

https://youtu.be/qUcjtvE_vpo कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश भर में जन जागरूकता अभियान जोरों पर है। इसी कड़ी में  मेड़ता सिटी के युवा भूपेंद्र शर्मा का भी वीडियो सोशल मीडिया मे  जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवा भूपेंद्र शर्मा राजस्थानी भाषा में गाना गाकर लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जन जागरूक  करते हुए नजर आ रहे हैं।  

राज्यों की सीमाओं पर फसे प्रवासी राजस्थानियों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो- सांसद दीयाकुमारी

Image
प्रवासी श्रमिकों को राहत पहुंचाने की कवायद मुख्यमंत्री गहलोत को फिर लिखा पत्र   राजसमंद  सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों की सीमाओं पर लॉक डाउन में फसे हुए प्रवासी राजस्थानियों के लिए भोजन पानी और निवास के साथ चिकित्सा जांच और  स्क्रीनिंग की उच्च स्तर पर सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा की संसदीय क्षेत्र राजसमंद के साथ-साथ राजस्थान के अन्य हिस्सों से बहुत से लोग जिसमें प्रमुखतः श्रमिक वर्ग है जो अन्य राज्यों में काम करते हैं। वे लोग मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, उड़ीसा, कर्नाटक,  छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हैं। इन लोगों ने अपने गृह नगर और गांवों तक पहुंचने के लिए अपना कार्यस्थल छोड़ दिया है और दुर्भाग्य से रास्तों में फंसे हुए हैं। इन प्रवासी राजस्थानियों के लिए निवास, खाना, चिकित्सा जांच और उपचार के साथ-साथ स्क्रीनिंग की बड़े पैमाने पर  सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए ताकि सामाजिक संक्रमण की संभाव...

मेड़ता सिटी के नगरपालिका सभागार में कोरोना वायरस सहायता सेवा समिति की बैठक हुई आयोजित

Image
मेड़ता सिटी नगर पालिका के सभागार में आज कोरोनावायरस सहायता सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य सामग्री वितरण व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया। समिति के समक्ष शहर के कुछ नागरिक भी उपस्थित हुए जिन्होंने अपने सुझाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किए। समिति द्वारा उचित सुझावो पर विचार करके उन सुझावों पर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। समिति के सदस्य जगदीश नारायण शर्मा ने उपस्थित शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि यह समिति किसी राजनीतिक पार्टी , धर्म या समुदाय की नही है । इसके साथ ही इस बैठक में कल दिनांक 1 अप्रैल से सुबह 10:00 बजे से वार्ड संख्या 30 में खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी। खाद्य सामग्री वितरण के समय समिति सदस्य भंवरलाल बजाज, नंद कुमार अग्रवाल ,गोपाल हटीला शिवराज चौहान रहेंगे।इसके साथ ही नगर पालिका कर्मचारी व उस वार्ड का राशन डीलर भी साथ रहेगा । इसी क्रम में शाम 4:00 बजे वार्ड संख्या 27 ,28, 29 में खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी। इस मौके वितरण के समय नंद बिहारी अग्रवाल, आशीष सोनी,जगदीश मंत्री, ओम बिहारी अग्रवाल ,नंद कुमार अग्रवाल मौजूद रहेंगे। आज भी अगर कोई व्यक्ति खाद्द...

जरूरतमंदों की मदद के लिए मंत्रीएक्सप्रेस के सम्पादक नंदूश्री मंत्री ने 5 हजार का सौपा चैक

Image
मेडता सिटी । देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉग डाउन जारी है। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए जहां  फिल्म अभिनेताओं से लेकर नेताओं की ओर से भी दिल खोलकर दान किया जा रहा है वह इस कड़ी में अब पत्रकारों भी पीछे नही है ।पत्रकारों ने भी अब मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं है। मेड़ता सिटी से प्रकाशित होने वाले मंत्री एक्सप्रेस के संपादक नंदू श्री मंत्री की ओर से भी जरूरतमंदों  के खाने-पीने  सहित मेडिकल सुविधाओ के लिये पांच हजार रुपये की सहयोग राशि एसडीएम केआर चौहान को सौंपी गई। इस मौके पर नंदू श्री मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश की संकट की घड़ी में पूरा एकजुटता के साथ खड़ा है। ऐसेमें जरूरतमंदों की मदद के लिए जिस तरह से पूरे देश भर में लोगों के द्वारा सहयोग राशि दी जा रही है उसे यह साबित हो जाता है कि भारत किसी भी विपरीत परिस्थितियों में आपसी एकता के साथ उभरने में सक्षम है।

कोरोना वायरस को अगले 36 घंटे बेहद अहम हैं

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर अगले 36 घंटे बेहद अहम हैं जिसमें लोगों के भीड़ से बचने और दूसरों के संपर्क में नहीं आने से वायरस के संक्रमण के फैलने की चेन टूटेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग चपेट में आने से बच सकेंगे. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए राशि का इंतजाम एसडीआरएफ फंड से करने के लिए कहा. इस फंड के तहत धनराशि की कमी नहीं आने देने और हर जरूरी संभव इंतजाम करने के निर्देश दिए गए. 

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव का बढ़ता दायरा

Image
जयपुर से बड़ी खबर •ईरान से आए 10 और भारतीय मिले पॉजिटिव •इससे पहले आज अलग-अलग जिलों में मिले 4 पॉजिटिव केस •प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ पहुंचा 93

लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगो के मदद के लिए 7 साल के बच्चे ने दी अपनी गुल्लक में जमा राशि

Image
लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगो के मदद के लिए 7 साल के बच्चे ने दी अपनी गुल्लक में जमा राशि मेडता सिटी के रौनक प्रजापत ने गुल्लक की राशि को सहयोग रूपी  सौपा रौनक ने अपने पिता राकेश प्रजापत के साथ पालिका पहुँचकर सौपी राशि मेड़ता नगरपालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस को गुल्लक में जमा  सहयोग राशि सौपी मेडता सिटी। कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लोग डाउन जारी है और इस लोक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसी को लेकर पूरे देश भर के दानदाताओं की ओर से दिल खोलकर दान दिया जा रहा है। संकट की घड़ी में  आज मेडता सिटी में 7 साल के बच्चे ने भी अपनी गुल्लक में जमा राशि को सहयोग राशि नगर पालिका के चेयरमैन रुस्तम अली प्रिंस,पूर्व चेयरमैन अनिल थानवी ,गाँधी दर्शन के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा को सौपी है। शहर के वार्ड नंबर 24 में रहने वाले राकेश प्रजापत के पुत्र रौनक प्रजापत की ओर से यह राशि प्रशासन को सौंपी गई। मौके पर नन्हें रोनक प्रजापत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के चलते हुए कई लोगों को मदद की आवश्यकता है ।ऐसे में उन्होंने अपने पिताजी...

सांसद दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की बिजली और पानी बिल माफ की मांग

Image
जयपुर । • सांसद दिया कुमारी ने राजस्थान मुख्यमंत्री     को लिखा लेटर  • राजस्थान के सभी के बिजली और पानी के     बिल माफ की मांग  कोरोना महामारी के चलते प्रदेश की जनता को बिजली एवं पानी के बिल में राहत दिये जाने के सम्बंध में सांसद दिया कुमारी ने की माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से निवेदन किया 

नागौर एसएसपी रामकुमार कस्वां ने साइकिल से पहुँचकर चेक किया चेक पॉइंटो को

Image
नागौर । •रामकुमार कस्वां ASP, नागौर साईकिल से पहुँचे •सभी चेक पोईन्टों को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लाॅकडाउन के दौरान श्री रामकुमार कस्वां ASP, नागौर साईकिल से पहुंचकर सभी चेक पोईन्टों को चैक कर आवश्यक निर्देश दिया। आमजन से अपील की कि होम आइसोलेशन का पालन करें अन्यथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 

कोरोना से जुड़ी राजधानी से आ रही है बड़ी चिंता की खबर

Image
जयपुर। जयपुर से बड़ी खबर आ रही है  • कोरोना से जुड़ी राजधानी के लिए बड़ी           चिंता की खबर  • रामगंज इलाके में 8 नए पॉजीटिव केस आए सामने, • सभी 8 नए मरीज पूर्व में आए पॉजिटिव के ही परिजन • राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 79 पहुंचा, फिलिपींस से आया व्यक्ति अलवर में मिला पॉजिटिव

अब मेडता सिटी के आमजन फोन कॉल पर घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं दैनिक आवश्यकता का सामान।

Image
अब मेडता सिटी के आमजन फोन कॉल पर घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं दैनिक आवश्यकता का सामान। लॉकडाउन के दौरान जिला नागौर में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जिला नागौर डॉ0 विकास पाठक के निर्देशानुसार आमजन की सुविधा हेतु सब्जी एवं दैनिक आवश्यकता का सामान घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं ताकि बाजार में अनावश्यक भीड़ एकत्र ना हो पाये एवं आमजन को अपनी जरूरत का सामान घर पर ही उपलब्ध हो सके। आमजन उक्त सामान वितरण करने वाले निम्न दुकानदारों को फोन कॉल या वाट्सअप पर सामान की सूची भेजकर घर बैठे ही सामान प्राप्त कर सकते हैं।  मेडता सिटी के दुकानदारों/फल एवं सब्जी विक्रेताओं की सूची निम्नानुसार हैः- 

नागौर में हो रहा अतिथि देव भवः का पालनः दिनेश कुमार यादव

Image
नागौर में हो रहा अतिथि देव भवः का पालनः यादव कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बनाए क्यूरांटाइन जिले में आए बाहरी लोग हमारे मेहमान, उनकी हर संभव मदद करें नागौर, 30 मार्च। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान जिले में आए दूसरे जिलों एवं राज्यों के लोगों को नाकों पर रोककर निकटवर्ती क्षेत्र के राजकीय भवनों में क्यूरांटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही नागौर जिले के मूल निवासी जो बाहरी राज्यों से आए हैं, उन्हें भी उनके गांव के निकटवर्ती राजकीय भवन परिसर में क्यूरांटाइन किया गया है। यादव ने यह जानकारी सोमवार शाम को पत्रकार वार्ता में दी। जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि क्यूरांटाइन किए गए ऐसे व्यक्तियों को क्यूरांटाइन की अवधि में भोजन, बिस्तर तथा चिकित्सा सहित सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों में ऐसे परिवारों व व्यक्तियों के साथ नागौर जिला प्रशासन अतिथि देवो भवः की भावना के साथ पेश आ रहा है। जिले में दूसरे क्षेत्रों की मूल निवासी करीब एक हजार लेबर को ठहराने की व्यवस्था की गई है...

मेड़ता सिटी में कोरोना वायरस सहायतार्थ समिति की बैठक हुई आयोजित

Image
मेड़ता सिटी में आज कोरोना वायरस सहायतार्थ समिति की बैठक पालिकासभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर समिति के सदस्यों को कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर कार्यकताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर चारभुजा हॉस्पिटल के डॉ. अमित सोनगरा ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण को हम अपने घर में रह कर रोक सकते है। इसका अब तक कोई दूसरा उपाय नहीं है। उन्होंने कहा हमें एक दूसरे से दूरी बनाएं रखे। हाथों को सेनेटाइज करने के साथ मास्क का उपयोग करें। हर जगह को छूना भी नहीं जाए। हमें सकारात्मक रहना है। डॉ. सोनगरा ने बताया कि मेड़ता में पीपी किट उपलब्ध नहीं है और न ही बाजार में उपलब्ध है। जिसके लिए उत्पादन एजेन्सी से जिला कलक्टर एवं राज्य सरकार से सम्पर्क कर पीपी किट मंगवाए जाने अतिआवश्यक है। इस मौके पर जिला संयोजक जगदीशनारायण शर्मा ने कहा कि गठित समिति की ओर से जरूरतमंद लोगों को सुखी खाद्य राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। अब तक आठ वार्डो में रसद सामग्री पहुंचाई गई है। अगर कोई व्यक्ति वंचित रहता है। समिति ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। खाद्य सामग्री से वंचित रहे लोग है वह नगरपालिका कन्ट्रोल रूम 01590-220012 पर फोन...

कोरोना वायरस व लॉक डॉउन को लेकर मुस्लिम सोसायटी मदद के लिए आई आगे

Image
मेड़ता शहर ऑल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक आज शहर के संगम विहार कॉलोनी में सोसायटी संयोजक शौकत अली भाटी के सानिध्य व अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।इस बैठक में कोरोना वायरस के तहत पूरे देश में लगे हुए लॉक डाउन को देखते हुए आसहाय व जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री, अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरण करने को लेकर चर्चा की गई। सोसायटी अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन ने बताया कि  आगमी 1 अप्रैल से मेड़ता शहर में रहने वाले सभी  जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। तथा कोरोना वायरस के बचाव के लिए भी लोगों को जागृत किया जाएगा ।इस बैठक में सोसाइटी प्रवक्ता सरफराजुद्दीन उर्फ राजू सुखाडिया व वार्ड नंबर 13 की पार्षद  फरीदा परवीन द्वारा ₹1लाख का चेक जरूरतमंद लोगों की खाद्य सामग्री व सहायता हेतु सोसायटी अध्यक्ष शेख रियाज हुसैन को सौंपा ।सोसायटी के संयोजक शौकत अली भाटी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति हमारे शहर के कई भामाशाह आगे आये हैं व अपने अपने हिसाब से जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। जो सराहनीय है हम सभी  लोगों को आगे आकर इस भयंक...

जनता का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य सरकार लोकहितार्थ फैसले लें- सांसद दीयाकुमारी

Image
जनता का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य सरकार लोकहितार्थ फैसले लें-  सांसद दीयाकुमारी 3 माह के बिजली-पानी बिल माफ करने की मांग मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ट्विटर और ईमेल के जरिये भेजा सन्देश राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूरे प्रदेश पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, ऐसे में जीवन यापन करने के लिए बुनियादी सुविधाओं को जुटाना भी मुश्किल हो गया है।  राज्य सरकार को जनता की दयनीय स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए 3 माह के बिजली और पानी के बिल को माफ कर देना चाहिए। जनता का मनोबल बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है हम इस तरह के लोकहितार्थ के फैसले लें। मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीयाकुमारी ने ईमेल भेजकर और सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से अपील की है कि वे बिजली और पानी के बिल माफी पर सहानुभूतिपूर्वक और गंभीरता से विचार करें।   कोरोना महामारी कोविड 19 के चलते देशभर में लॉकडाउन के बाद अब राजस्थान में बिजली और पानी के बिल माफ किए जाने की मांग तीव्र हो गई है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के 13 लोगों को कोरोना

Image
उत्तर प्रदेश । मेरठ में एक ही परिवार के 13 लोगों को कोरोना  • पांच लोग पहले से पीड़ित थे • 11 की जांच में 8 नए पॉजिटिव केस • अभी बढ़ सकती है संख्या • 35 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी • महाराष्ट्र के अमरावती से अपनी ससुराल          आया था कोरोना पीड़ित

भीलवाड़ा प्रशासन का बड़ा फैसला अब एनजीओ। नहीं बांट सकेगा राशन सामग्री

Image
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा प्रशासन का बड़ा फैसला  • अब NGO नहीं बांट सकेगा राशन सामग्री  • जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट का महत्वपूर्ण निर्णय, • आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर निर्णय...  भीलवाड़ा प्रशासन का बड़ा फैसला अब एनजीओ नई बांट सकेगा राशन सामग्री जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट का महत्वपूर्ण निर्णय आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर निर्णय प्रशासन से नियुक्त व्यक्ति ही करेंगे वितरण, एनजीओ व अन्य संस्थान नही कर सकेंगे वितरण ,एनजीओ ओर संस्थान प्रशासन को उपलब्ध कराए सामग्री ,प्रशासन करवाएगा वितरण ,संक्रमन की रोकथाम के लिए उठाया कदम

जिला उपभोक्ता मंच जयपुर तृतीय ने टाली सभी मामलों की सुनवाई

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर  • जिला उपभोक्ता मंच जयपुर तृतीय ने टाली मामलों की सुनवाई   • कोरोना के चलते आगामी दो सप्ताह के केसों की टाली सुनवाई   • 1,3,7,8,9 और 13 अप्रैल के केसों की टाली सुनवाई   • 25,26, 29,30 जून •1 और 2 जुलाई को होगी इन केसों की सुनवाई 

जयपुर एयरपोर्ट लॉकडाउन अवधि की हवाई यात्रा से जुड़ी खबर

Image
ज यपुर। जयपुर से बड़ी खबर   •लॉकडाउन अवधि की हवाई यात्रा से जुड़ी खबर •यात्री करवा सकते हवाई यात्रा की तिथि में बदलाव •सभी एयरलाइंस दे रही तिथि बदलने का मौका. . यात्री करवा सकते हैं हवाई यात्रा की तिथि में बदलाव सभी एयरलाइंस दे रही है तिथि बढ़ने का मौका इससे यात्रियों से कोई अतिरिक्त चार्ज नही लगेगा अगले 1 साल तक इस राशि से बना सकते हैं हवाई टिकट हालांकि रद्दीकरण पर कटेगा  कैंसिलेशन चार्ज

होम क्वारीटाइन का उल्लंघन किया तो होगी कानूनी कार्यवाही-जिला कलेक्टर,https://youtu.be/Fk2l3duc03Y

Image
नागौर। नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव आज मेड़ता सिटी के दौरे पर है ।जिला कलेक्टर ने मेड़ता सिटी के एसडीएम कार्यालय में कोरोना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि नागौर जिले में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से काबू में है। जिले में एक भी संदिग्ध रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की देखरेख में जिले में देश से बाहर व अन्य राज्यों से आए लोगों को होम आइसोलेशंस व क्वारीटाइन में  निगरानी में रखा गया।जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने होम क्वारीटाइन में रहने वाले मरीजों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मरीजों के द्वारा होम आइसोलेशन व क्वारीटाइन का उल्लंघन किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना सहायता समिति ने गायों को डाला हरा चारा व पक्षियों को डाला दाना

Image
कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के चलते पशु पक्षियों के लिए भी चारे पानी एवं चुग्गा का संकट पैदा हो गया है। सनातन संस्कृति को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस सहायतार्थ सेवा समिति मेडंता ने पशु, पक्षियों के चारे पानी एवं चुग्गे की व्यवस्था की है।  पालिका उपाध्यक्ष रामसुख चौधरी व पालिका कर्मियों की ओर से गायों के लिए हरा चारा डाला गया। वहीं पक्षियों के लिए चुग्गा दाना डाला गया। उपाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि गायों को बस स्टेण्ड, गांधी चौक, नगरपालिका, जैतारण चौकी, घाणा मार्केट जोधपुर चौकी, गौशाला पिंजारा पोल, विष्णु सागर आदि स्थानों पर गायों को एकांत स्थान ले जाकर हरे चारे की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि मूक पशु पक्षियों के लिए भामाशाह चारा डलवाने के लिए नगरपालिका में नव गठित कोरोना सहायतार्थ समिति से सम्पर्क कर सकते है।

प्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति को लेकर चिकित्सा मंत्री ने दी जानकारी

Image
   * प्रदेश के 60 लाख 61 हजार परिवारों के 2.5 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग, संक्रमण रोकने हेतु हाइपो क्लोराइट का छिड़काव*  _-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री_ जयपुर, 29 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य भर में 60 लाख 61 हजार परिवारों के 2.5 करोड़ सदस्यों की स्क्रीनिंग का काम एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा व करीब 25.5 लाख रोगियों की पैसिव सर्विलांस टीम द्वारा ओपीडी में स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए  हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग अन्य विभागों के समन्वय से योजनाबद्ध तरीके से काम कर कोरोना संक्रमण से उपजे हालात पर काबू करने की कोशिश कर रहा है।  डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 28 मार्च शाम 4 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 56 केसेज अब तक पॉजीटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि कल तक मिले 54 पॉजीटिव केसेज के संपर्क में आए लगभग 1400 लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर स्क्रीनिंग भी की गई, उनमें से 200 लोगांे के सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है।  * 275 यात...

प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर की जाएगी-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

Image
प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर की जाएगी* *राशन सामग्री, डेयरी उत्पाद सब्जियां एवं दवाइयों की होगी आपूर्ति* खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयपुर, 29 मार्च। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी एवं मानव संपर्क रहित स्थिति को मध्य नजर रखते हुए आमजन को आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन सामग्री, डेयरी उत्पाद, सब्जियां एवं दवाइयां इत्यादि घर-घर आपूर्ति की जाएंगी।शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाने की जिम्मेदारी संबंधित जिला कलेक्टर की होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की घर-घर आपूर्ति के लिए स्थानीय किराणा दुकानों, उचित मूल्य दुकानों, ई- कॉमर्स कंपनियों एवं बड़ी रिटेल चैन का सहयोग लिया जाएगा। दुकानदारों को जारी होंगे पास मीणा ने बताया कि प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि के दौरान किराणा दुकान, उचित मूल्य दुकान एवं डेयरी बूथ खुले रहेंगे।संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा घर से दुकान तक आवागमन के लिए द...

मेडता सिटी में किन्नर समाज ने भी मदद के लिए बढ़ाये हाथ,जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन सामग्री

Image
दे श में महामारी के रूप में उभरे कोराना वायरस के सक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है । संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए भामाशाहों व दानदाता आगे रहे है। इस संकट के समय कोई भी भूखा ना सोए इसको लेकर भामाशाह सहित सभी लोग दिल खोलकर अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में मेड़ता सिटी में अब किन्नर समाज ने भी आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये है ।मेड़ता सिटी में किन्नर समाज की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन के किट वितरित किए गए ।किन्नर समाज की नागौर जिला अध्यक्ष ईग्यारसी बाई व राजकुमारी ने कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उन लोगों को राशन का सामान बांटा ।इसके साथ ही उन्होंने यहां पर लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजर के पालन करने की भी अपील की। इस मौके चारभुजा मित्र मंडली संस्थान के कैलाश गोड़ सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जयपुर से रोडवेज की 100 बसें एक साथ हुई रवाना

Image
जयपुर । जयपुर से बड़ी खबर  आगरा रोड पर हजारों की तादाद में लोग मौजूद रोडवेज प्रशासन ने स्थिति को संभाला, रोडवेज की 100 बसें एक साथ हुई रवाना, भरतपुर-यूपी बॉर्डर के लिए 100 बसें यात्रियों को ले जाएगी, बसों का काफिला आगरा रोड,ट्रांसपोर्ट नगर के लिए हुआ रवाना जयपुर से रोडवेज की 100 बसें एक साथ हुई रवाना भरतपुर-यूपी बॉर्डर के लिए

कोरोना अंतर्राष्ट्रीय आपदा लेकिन भारत के आत्मबल से दुनिया परिचित- सांसद दीयाकुमारीफ़

Image
कोरोना अंतर्राष्ट्रीय आपदा लेकिन भारत के आत्मबल से दुनिया परिचित- सांसद दीयाकुमारी सांसद दिया कुमारी ने कोविड-19 से बचाव के लिए दी 1 करोड़ की राशि खाद्य सामग्री वितरक दल चिकित्साकर्मी सहित प्रशासन को सकारात्मक सहयोग की जनता से अपील राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता के स्वास्थ को लेकर चिंतित है वहीं कोरोना से निपटने के लिए कृतसंकल्प भी है। यह अंतर्राष्ट्रीय आपदा है परंतु भारत और भारतवासियों के आत्मबल से पूरी दुनिया परिचित है और इसीलिए पूरी दुनिया मोदी जी की तरफ देख रही है। सांसद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से बड़ा दुनिया का कोई सुख नहीं है इसलिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए घर से बाहर नहीं निकले।  राजसमन्द संसदीय क्षेत्र लगभग 400 किमी में फैला हुआ है फिर भी पूरा प्रयत्न किया जा रहा है कि मुसीबत में फंसे हर एक व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके। सांसद ने खाद्य सामग्री वितरक दल, चिकित्साकर्मी सहित प्रशासन को सकारात्मक सहयोग की जनता से अपील भी की। सांसद दीयाकुमारी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के...

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला

Image
कोरोना रोकथाम के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश में दो और दवाओं के स्टॉक को किया अधिग्रहित, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन" 300 एमजी की टेबलेट,ओसेल्टामिविर की 30-45 एमजी का कैप्सूल अधिग्रहित

लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सासंदो से एक माह का वेतन देने की अपील

Image
कोरोना से जंग: कोरोना से जंग में देश के  सांसद भी बनेंगे भागीदार।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने की अपील,सांसदों से एक माह का वेतन बतौर मदद राशि देने की गई अपील,

राहत सामग्री के लिए पेंशनर्स करेंगे धन संग्रहण

Image
राहत सामग्री के लिए पेंशनर्स करेंगे धन संग्रहण  मेड़ता सिटी। राजस्थान राज्य पेंशन समाज उप शाखा मेड़ता की ओर से कोरोना के कारण लॉक डाउन के चलते राहत सामग्री के लिए पेंशनर्स समाज के सदस्यों से सहयोग राशि एकत्रित की जाएगी। उपशाखा अध्यक्ष मोहनराम जाखड़ ने बताया कि प्रत्येक सदस्य से राशि एकत्रित की जाकर सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। पेंशन समाज के पूर्व मंत्री शिवदान मेघ ने बताया कि कोराना के चलते गरीब लोगों के रोजी रोटी का जुगाड़ बंद हो चुका है। ऐसे में मानवीय दृष्टिकोण के मध्य नजर जरूरतमंदों को रसद सामग्री मुहैया करवाई जानी है। ऐसे में पेंशनर्स समाज के सदस्य बढ़चढ़ कर अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करें।    

कोई भी परिवार भूखा न सोए, जरूरतमंद लोगों को वितरण होगी रसद सामग्री

Image
              मेड़ता उपखंड क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते मेड़ता शहर के विभिन्न वार्डो में जरूरतमंद लोगों को रसद सामग्री मुहैया करवाएं जाने के संबंध में आज मेड़ता सिटी एसडीएम काशीराम चौहान की अध्यक्षता में बैठक पालिका सभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर एसडीएम चौहान ने कहा कि शहर के पूरे तीस वार्ड की सूचियां नए सिरे से तैयार की जाएगी। इन सूचियों को लिए वार्ड बीएलओ, एक पालिका कर्मी, एक वार्ड का समाज सेवी व्यक्ति, एक महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वार्ड पाषर्द को टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में दौरान रसद सामग्री वितरण को लेकर विभिन्न संस्थाओं व वार्ड पार्षदों की ओर से तैयार की गई रसद सामग्री के जरूरतमंद परिवारों की सूचियां उपखंड प्रशासन को दी गई। लेकिन सूचियों में विरोधाभाष व आपत्तियाँ के चलते एसडीएम ने प्रशासनिक स्तर पर सूचियों को तैयार करने के निर्देश संबंधित वार्ड के बीएलओ को दिए। बैठक में गांधी दर्शन संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को नाम सूची में आए। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी परिवार भूखा न सोएं। पालिका अध्यक्...

मेड़ता सिटी में कोरोना वाइरस की रोकथाम को लेकर हाइपोक्लोराइट दवा का कराया गया छिड़काव

Image
मेडता सिटी। https://youtu.be/oog07PCEqbo कोरोना वायरस के संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए मेड़ता नगर पालिका प्रशासन की ओर से लगातार शहर के विभिन्न वार्डों सहित कच्ची बस्तियों में हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। टीम के प्रभारी जयप्रकाश  श्रीमाली ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को मध्य नजर रखते हुए पालिका की ओर से  हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव का कार्य  जारी है। जयप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि इसके साथ-साथ पालिका की ओर से डोर टू डोर जाकर लोगों में जागरूकता का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

चिंता नही करे यात्रा कर रहे लोगों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी रोडवेज बसें-खाचरियावास

Image
चिंता नही करे यात्रा कर रहे लोगों को गंतव्य तक पहुंचाएंगी रोडवेज बसें-खाचरियावास हर डिपो पर 20 बसें सेनेटाइज कर तैयार रखने के निर्देश जिला कलेक्टर के निर्देशन में होगा संचालन जयपुर, 28 मार्च। परिवहन मंत्री  प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि कोरोना के कारण लक डाउन की स्थिति के कारण पैदल ही दूसरे जिलों में अपने घरों को लौट रहे लोगों को गंतव्य के लिए बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।मंत्री ने रोडवेज को अपने प्रदेशभर के डिपो पर इसके लिए हर समय 20 बसें सेनेटाइजर से सेनेटाइज कर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण कई मजदूर, कामगार एवं जनसामान्य अकेले या मय परिवार मजबूरी में कई किलोमीटर का सफर कर रहे हैं। इसे देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि डिपो पर तैयार रखीं गईं यह बसें जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर रवाना की जाएंगी जो पैदल यात्रा कर रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी।परिवहन मंत्री ने सभी से अपील की है कि लॉक डाउन पूरे देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए है। इस लिए केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही घर से निकलें। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और राज...

मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने कोरोना को लेकर रियांबड़ी ब्लॉक अधिकारियों की बैठक

Image
मेडता । मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने शनिवार को रियाबंडी  उपखंड कार्यालय में कोरोना वायरस की महामारी को लेकर ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और उपखंड प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास, चिकित्सा सहायता, सहित अनेक विषयों पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी धीरज झाझडिया  से समीक्षा की। उपखंड कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में विधायक इंदिरा देवी बावरी ने उपखंड अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी परिवार भूखा ना सोए, खान पान की उचित व्यवस्था मिले इसको लेकर पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। विधायक बावरी ने रियाबंडी गांव के दासावास रोड पर गरीब परिवारों, आस पास ढाणीयो के परिवारों, सहित ग्रामीण क्षेत्रों के वांछित परिवारों का सर्वे कराकर उन्हें तत्काल खाद्यान्न एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में विधायक इंदिरा देवी ने हर ग्राम पंचायत एवं हर गांव में राहत सामग्री पहुंचे इसको लेकर प्रशासन गम्भीरता से समय पर सर्वे करा कर ऐसे परिवारों की सूची बनाकर राहत सामग्री से लाभान्वित करे। विधायक ने कहा की जिन जिन परिवारो का सर्वे हो चुका है उन परिवारों का ...

लॉंक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे राजस्थानियो की घर वापसी को लेकर होगा प्रयास- बेनीवासलhttps://youtu.be/RNOi58wEE20

Image
लॉक डाउन के दौरान बाहरी राज्यों में फंसे राजस्थानियो की होगी घर वापसी -हनुमान बेनीवाल-https://youtu.be/RNOi58wEE20 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोरोनावायरस के कारण कई प्रदेशों में राजस्थानी जहां-जहां फंसे हुए हैं उनको वापस लानें राजस्थान में लाने को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संसद बेनीवाल ने आज अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और यह अपील की है कि जो जो लोग राजस्थान के हैं उन लोगों को वापस राजस्थान भेजा जाए और तमाम लोगों से यह अनुरोध भी किया है कि जो उन्हे प्रदेशो मे भामाशाह और  राजस्थानी प्रवासी रहते है अब जो संकट की इस घड़ी में इन लोगों का साथ साथ दें और इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आए.. सांसद हनुमान बेनीवाल ने भामाशाह से  मांग की है कि राजस्थान के लोग जहां जहां पर फंसे हुए हैं और कई प्रदेशो के बोर्डर पर उन तमाम लोगों की मदद करें और अगर घर पर आना संभव नहीं है तो वह सभी लोग ग्रुप पर ही रुके और व्यवस्था करने की बात कही है साथ ही सांसद हनुमान बेनिवाल ने कहां कि ...

कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर्स, आईसीयू बैड्स और रैपिड टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर्स, आईसीयू बैड्स और रैपिड टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी* _-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री_, जयपुर, 28 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम और नियंत्राण के लिए मुख्यमंत्राी ने पर्याप्त संख्या में वेंटीलेटर्स, आईसीयू बैड्स की उपलब्धता बढ़ाने और और रैपिड टेस्टिंग किट्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी निपटने के उपायों के संबंध में चिकित्सा विभाग को सलाह देने के लिए 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की एडवाइजरी कमेटी भी बनाई गई है, जो कि हालात के अनुरूप सरकार को विशेषज्ञ सलाह देगी। डाॅ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्राी ने शनिवार को 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर उनके सुझाव लिए। कमेटी में डाॅ. वीरेन्द्र सिंह, डाॅ. एमएल गुप्ता, डाॅ. पीआर गुप्ता, डाॅ. अशोक अग्रवाल, डाॅ. एसडी गुप्ता, डाॅ. राजाबाबू पंवार और डाॅ. सुधीर भंडारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के ...

एक बार फिर रुला गए रामानंद सागर.....

Image
एक बार फिर रुला गए रामानंद सागर..... !! ✍️मधुप्रकाश लड्ढा,राजसमन्द(राज. ) mpladdha@gmail.com आज दशकों बाद दूरदर्शन ने फिर से 'रामायण' का प्रसारण शुरू किया। सीरियल भी वही था, देखने वाली आंखे भी वही थी। बदला बदला सा है तो बस मौसम। हंसी खुशी के वातावरण को आज भय और ख़ौफ़ ने निगल रखा है। इसीलिए, आज एक बार फिर से हमें अपनी जड़ों की और लौटने की आवश्यकता है।  80 के दशक की बात ही कुछ और थी। 1987 में जब रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था तब घर पर टीवी नहीं थी। घर से कुछ दूरी पर टीवी देखने जाते थे। इंसान इतने अच्छे थे कि उनका पूरा घर टीवी देखने वालों से भर जाता पर किसी से कोई गिलाशिकवा नहीं। थोड़े दिनों बाद तो पिताजी भी टीवी ले आये थे। वाह ! क्या आनंद था।  देखने का आनंद तो आज भी आया लेकिन परिस्थितियां बहुत बदल गई। कुछ साथ थे जो छूट गए, कुछ अपने थे जो बिछुड़ गए। धारावाहिक में तो आज भी रामजी के साथ माता कौशल्या और दशरथ जी दिख रहे थे लेकिन मेरे जैसे कई दर्शक ऐसे भी होंगे जिनके दशरथ या कौशल्या, या शायद दोनों ही नीलाम्बर के तारे बन चुके हैं।  सीरियल तो आज भी देखा लेकिन माता पिता के साथ नहीं, पत्नी...

वाहन चालको के खिलाफ मेडता सिटी थाना पुलिस की सख्ती,48 दुपहिया वाहन जब्त

Image
लॉंग डाउन के दौरान निजी वाहनों का प्रयोग करने पर पूरी तरह से पाबंदी होने के बावजूद भी वाहन चालकों के द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर आज मेड़ता सिटी थाना पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई करते हुए करीब 48नदुपहिया  वाहनों को जब्त किया गया ।मेड़ता सिटी के थानाधिकारी गंगाराम विश्नोई ने बताया कि शहर में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए लोगों को छूट दी गई है। लेकिन वाहन का प्रयोग करने पर पूरी तरह से पाबंदी है। लेकिन उसके बावजूद भी नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 48 दुपहिया वाहनों को जप्त किया गया ।उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी। इसके साथ ही विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि केवल दिव्यांग,मरीज ,मीडिया,के साथ लोक डाउन के दौरान सरकारी ड्यूटी पर तैनात लोगों को ही वाहन अनुमति रहेगी।

लॉक डाउन के चलते मेडता सिटी में फंसे मजूदर परिवार  ,खाने-पीने का संकट

Image
लॉक डाउन के चलते मेडता सिटी में फंसे 400 मजूदर  ,खाने-पीने का संकट मजूदरी करने आये थे मेडता सिटी  परिवार को दो वक्त का खाना नही हो रहा है नसीब   फंसे परिवार के लोगो ने आपने गांव भेज जाने की अनुमति देने की प्रशासन से लगाई गुहार ( चंद्रप्रकाश पुजारी की रिपोर्ट) मेडता सिटी। लॉक डाउन के चलते मेड़ता सिटी में करीब 400 मजूदर के परिवार फंस गया है । परिवार पर लॉक डाउन के चलते रोजगार नही मिलने से अब इन परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। जानकरी के अनुसार यह परिवार मजूदर करने कोटा, बूंदी, मध्य प्रदेश से आये है । फंसे हुए परिवारों के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा लोक डाउन के चलते हुए मजदूरी पर नहीं जा पाने के चलते हुए अब उनके पास खाने पीने के लिए पैसे तक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन की ओर से भी उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। मेड़ता की विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी मौके पर पहुंच कर यहां के लोगों का दर्द जाना है। विधायक इंदिरा देवी बावरी ने यहां पर नगर पालिका प्रशासन, एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सामन...

बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जा रही है गहन स्क्रिनिंग, ताकि प्रदेशवासी महफूज रह सकें -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

Image
जयपुर, 26 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पड़ौसी राज्यों से हजारों की तादात में लोग पैदल ही सिरोही, जालौर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर क्षेत्र में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी की बॉर्डर पर रोककर ही गहन स्क्रीनिंग की जा रही है। जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाइन भी किया जा रहा है, ताकि प्रदेश का हर नागरिक मह फूज रह सके।  पूरी दुनिया कोरोना की चपेट में, राज्य में 40 हुई पॉजीटिव मरीजों की संख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में पूरी दुनिया के 198 देश आ चुके हैं। इसमें 4 लाख 73 पॉजीटिव पाए गए हैं और 21 हजार 334 व्यक्ति अब तक इस बीमारी के चलते मौत के मुंह में समा चुके हैं। भारत में 681 लोग अब तक पॉजीटिव आए हैं और 13 लोग काल कलवित हुए हैं। राजस्थान में 40 केसेज पॉजीटिव आए हैं। आज भीलवाड़ा निवासी 73 वर्षीय श्री नारायण सिंह, जो कि मधुमेह से पीडि़त थे। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और किडनियां खराब थी। वे भी बांगड़ अस्पताल जहां से संक्रमण फैला था। इसी में 3 से 11 मार्च तक दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती हुए थे। उनका निधन ह...

सासंद दिया कुमारी ने विदेश में फसे लोगों को भारत लाने की मांग

Image
सामाजिक दूरी बनाए रखना इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज-  सांसद दीयाकुमारी कोरोना वायरस के प्रति सांसद का जन जागरूकता अभियान विदेश में फसे लोगों को विदेश मंत्रालय और भारतीय राजदूत के सम्पर्क में रहने की अपील  राजसमन्द। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए सांसद दीयाकुमारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से रूबरू होते हुए यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये गए दिशा निर्देशों की शत प्रतिशत अनुपालना करने का संदेश दिया।  सांसद ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक दूरी बनाए रखना इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। क्षेत्र में आम जनता को ही रही परेशानियों पर कहा कि जैसे तैसे इस समय को निकालना चाहिए फिर भी पूरा प्रयास किया जा रहा है है कि कम से कम तकलीफों का सामना करना पड़े। हमे जनता की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मियों, किराना मर्चेंट, सफाई कर्मचारियों, फल और सब्जी विक्रेताओं का सम्मान करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। पुलिस प्रशासन के साथ यह सभी व्यक्ति अपनी निजी सुरक्षा को दाव पर लगाकर हमारी सेवा कर रहे हैं। मीडिया संयोजक मधु...

मेड़ता सिटी में मीरा इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे भोजन के पैकेट

Image
मेड़ता सिटी में मीरा इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे भोजन के पैकेट मीरा इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के युवाओं ने मदद के लिए बढ़ाये हा शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को बाँटे जा रहे है भोजन के पैकेट युवाओं ने आमजन को भी सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के पालन की अपील एशोसिएशन के आशीष सोनी मीडिया से हुए रूबरू मेड़ता सिटी। कोरोना वायरस को लेकर देश में लगाए गए लॉंग डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसी को लेकर मेड़ता सिटी की सामाजिक संस्था मीरा इवेंट मैनजमेंट एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारी आशीष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश भर में जारी लोग डाउन के दौरान कई गरीब तबके के लोग दो जून की रोटी को तरस रहे ।इसके साथ ही दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग भी अपने रोजगार में नहीं जाने के चलते उन्हें दोनों वक्त खाना नसीब नही हो रहा है। ऐसे में उनके संस्थान की ओर से कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे ।इसी उद्देश्य से शहर के शहर के भाँडो के मोहल्ले, ,कच्ची बस्तीयो, व सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों व ...

मेड़ता सिटी में कल सुबह 6 बजे से 9 बजे तक किराणा, फल, सब्जी, दूध आवश्यक सेवाएं सुचारू रहेगी

Image
मेडता नगरपालिका के सभागार में आज प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि शहर में प्रतिदिन सुबह 6 से 9 बजे तक किराणा, फल, सब्जी, दूध सहित आवश्यक सेवाएं सुचारू रहेगी। वहीं माणक चौक, सब्जी मंडी, घाणा मार्केट, सब्जी मंडी, गांधी चौक पर फल व सब्जी की भीड़ को देखते हुए जिन स्थानों पर फल सब्जी की दुकान है। हाथ ठेले नहीं लगेंगे। फल सब्जी की बिक्री वार्ड मोहल्लो में ही की जाएगी। इस समय मोटरसाइकिल सहित अन्य सभी निजी वाहन पर पूर्णतया रोक रहेगी। मेडिकल की दुकान में प्रतिदिन यथावत खुलेगी। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष रुस्तम अली प्रिंस, गांधी दर्शन कार्यक्रम जिला संयोजक जगदीश शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष रामसुख चौधरी, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र भाटी, मेड़ता थाना अधिकारी गंगाराम विश्नोई, नरेन्द्र लाहोटी, मोतीलाल पालडिया, मनीष बोथरा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

विधायक इंद्रा देवी बावरी ने कच्ची बस्तियों में जाकर आमजन को किया जागरूक

Image
कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर गुरूवार को विधायक इंदिरा बावरी ने जैतारण चौकी का आसपास कच्ची बस्तियों में जागरूकता अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में ही रहने और आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क लगाए रखने के लिए कहा। उन्होंने अवगत कराया कि अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  21  दिन के लिए पूरे भारत लॉक डाउन किया है। यह कदम आम जनता की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। ऐसे में अपने घरों में रहकर सहयोग करना चाहिए।