Posts

मेड़ता के पूर्व लोकप्रिय विधायक रामचंद्र जारोड़ा का 64 वांजन्मदिन आज

Image
 मेड़ता के पूर्व लोकप्रिय विधायक रामचंद्र जारोड़ा का 64 वा जन्मदिन शालीनता से मनाया गया। दिन भर बधाई देने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों  का तांता लगा रहा।इस मौके पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता राम जीवन जाखड़ ने विधायक के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।इस मौके पर पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने अपने कार्यकर्ताओं को जन्म दिवस के मौके पर जरूरतमंदों में भोजन वितरित तथा प्रत्येक कार्यकर्ताओं को एक पौधा ल गाकर उसकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बिजलीघर में और अन्य जगहों पर 101 पौधे लगाए हैं। इस मौके पर बिजली घर के मुख्य अभियंता राम जीवन जाखड़,  पंचायत समिति विकास अधिकारी मूलाराम जांगू, सार्वजनिक विभाग के अधिशासी अभियंता बलदेव राम चौधरी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राम रतन चौधरी, जे ई एन योगेंद्र सिंह,पार्षद जाकिर खान सांखला, पीसीसी सदस्य लाला राम नायक पीसीसी सदस्य नंदराम मेहरिया,जवरीलाल दाधीच,खुर्शीद गोरी, चिमन वाल्मीकि,सुखदेव बांगड़ा, ओम प्रकाश गहलोत,दिलीप टाक, दौलत राम गोदारा, सत्यनारायण सबलानिया, सोनू साकिर माणक स...

केसर देवी स्कूल परिसर में आयोजित हुआ अभिनंदन कार्यक्रम, परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले विद्यार्थियों की गई हौसला अफजाई

Image
 मेड़ता सिटी के केसर देवी स्कूल परिसर में आज दसवीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर हाल ही में घोषित दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सभी विषयों में सम्पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए 600 में से 600 अंक लेकर 100% अंक अर्जित करने वाली ख़ुशी ज्यानी, का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया।इसी प्रकार महेंद्र जाजड़ा, राकेश डिडेल व शिल्पा ने 600 में से 594 अंक प्राप्त कर 99% ,  रामनरेश, गर्वित और खुशी इनानिया ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का माला साफा व गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक राजीव बेहरा ने बताया कि केसर देवी स्कूल के सभी शिक्षकों व छात्रों द्वारा पूर्व में कक्षा 8 से ही अनवरत जारी मेहनत के फलस्वरूप बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 के रिजल्ट में सभी विधार्थियो द्वारा 80% से ऊपर अंक अर्जित किए गए। पूर्व में भी यह सभी विद्यार्थी 2018-19 सत्र में आठवीं बोर्ड की  परीक्...

मेडता सिटी में भाजपा की बैठक ह

मीरा महोत्सव की पूजा अर्चना में मुख्य यजमान होगा रजत परिवार

Image
 ऐतिहासिक मीरांबाई एवं श्री चाररभुजानाथ मंदिर में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले मीरां जयंती महोत्सव को लेकर गुरूवार को श्री चारभुजानाथ मंदिर ट्रस्ट सचिव सत्यदेव सांदू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमे निर्णय लिया गया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 14 से 21 अगस्त से मीरां जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्टी अधिवक्ता मधुसुदन जोशी ने बताया कि हवन में बैठने के लिए वरियता प्राथमिकता के आधार पर मुख्य यजमान के रूप में रजत हॉस्पिटल एमडी डॉ. एमएल शर्मा, उमा शर्मा रजत, डॉ. अनिरूद्ध शर्मा, सुषमा शर्मा, अभिषेक शर्मा, कपिला शर्मा आदि शामिल होंगे। महोत्सव का आयोजन श्री चारभुजानाथ मंदिर ट्रस्ट एवं पुजारी कमेटी की देखरेख में किया जाएगा, जबकि महोत्सव की व्यवस्थाएं रजत परिवार की ओर से की जाएगी। बैठक में फकीरचंद शर्मा, दलवीरसिंह गहलोत, रामकुंवार जांगिड़, पुजारी भरत शर्मा, ट्रस्ट मैनेजर श्यामलाल शर्मा आदि शामिल हुए। श्री एमएल शर्मा व  उमा शर्मा रजत 

सदाशिव फिजियोथैरेपी और डेंटल अस्पताल का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
सदाशिव फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल के बढ़ते कदम      सदाशिव  फिजियोथैरेपी और डेंटल अस्पताल का विधिवत पूजा अर्चना के बाद हुआ भव्य शुभारंभ मेड़ता सिटी। शहर के भाटीयो के मोहल्ले में शिव बाड़ी के पास मे सदा शिव हॉस्पिटल का आज पुर्व ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश भाटी ,शिक्षाविद चेतन प्रकाश भाटी,रामेश्वर भाटी श्रीकिशन भाटी, माली समाज के पुर्व महामंत्री जबर सिंह भाटी, चारभुजा हास्पीटल के एमडी डॉ.अमित सोनगरा और पुर्व  पार्षद दशरथ सारस्वत के आथित्य में फीता काटकर विधिवत शुभारंभ हुआ।अस्पताल के निदेशक डाक्टर मतिन्द्र भाटी ने बताया कि शहर की आवश्यकताओ को देखते हुए फिजीयोथेरेपी के साथ ही अब डेन्टल सेवाओं का  संचालन भी शुरु किया गया है।भाटी ने बताया कि सदाशिव हॉस्पिटल के अंदर फिजियोथैरेपी और डेंटल की सुविधा सुचारू रूप से नियमित चालू रहेगी. उन्होंने बताया की डॉ कविता सांखला शहर की पहली महिला डेंटिस्ट होगी।गौरतलब है कि डाक्टर भाटी पिछले 9 वर्षॉ से लगातार  मेड़ता व आसपास के नागरिको को फिजीयोथेरेपी की सेवाए उपलब्ध करवा रहे है। इसके साथ ही अब  दंत रोग संबन्धी सेवाऐ भी शुरु ...

तुलसीराम खटीक हत्याकांड मामले को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

Image
 जोधपुर के बनाड़ में हुए तुलसीराम खटीक हत्याकांड मामले को लेकर आज खटीक समाज के द्वारा मेड़ता सिटी के एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि तुलसीराम चंदेल निवासी बनाड जोधपुर मे निर्मम हत्या की गई। शव को गोदाम में रखकर आग लगा दी गई । इस मामले में पुलिस के द्वारा प्रारम्भिक जांच मे तुलसीराम की मृत्यु  झुलसने व दम घुटने का कारण बताया गया। जबकि उनकी हत्या की गई। हत्या को लेकर चार नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। फिर भी पुलिस प्रशासन हत्यारों को गिरफ़्तार नहीं कर रही है। इस पूरे मामले में समाज के लोगों के द्वारा तुलसीराम खटीक हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई है इसके साथ ही परिवार को राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने की मांग भी पूरजोर रूप से की गई है । इसके साथ ही समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि इस हत्याकांड का खुलासा नहीं होता तो आने वाले दिनों में समाज के लोगों के द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा ।इस ज्ञापन को लेकर समाज के जगदीशचन्द्र दायमा,तेज प्रकाश दायम...

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मीरा मंदिर में किये दर्शन

Image
 सार्वजनिक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता  सुनील कुमार गुप्ता व अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजमेर विकास कुमार दीक्षित ने मीरां बाई एवं चारभुजानाथ मंदिर के दर्शन किए ।इस दौरान मंदिर के ट्रस्टी मधुसूदन जोशी ने व पुजारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने मीराबाई के मंदिर के संबंध में इतिहास बताते हुए मीराबाई का भक्ति पूर्ण जीवनी का परिचय दिया। इसके साथ ही मंदिर के दर्शन करवाएं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन जोशी ,बार संघ के पदाधिकारी महासचिव रमेश चंद्र परिहार, उपाध्यक्ष रामवीर सिंह राठौड़, पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश सारस्वत, कोषाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित ,नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक ,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अनिल थानवी ,आदि ने साफा व माला माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान  सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दौलत राम चौधरी व शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।